सुधार की राह पर नगर के शिक्षण संस्थान साधूराम व ए. रविन्द्र राव स्कूल में विकास कार्यों का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, स्मार्ट क्लास की सुविधा शीघ्र मुहैया कराने के निर्देश

0

सुधार की राह पर नगर के शिक्षण संस्थान
साधूराम व ए. रविन्द्र राव स्कूल में विकास कार्यों का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, स्मार्ट क्लास की सुविधा शीघ्र मुहैया कराने के निर्देश
कटनी।। नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने साधूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ए. रविन्द्र राव गुलाबचंद स्कूल में चल रहे विकास कार्यों और शैक्षणिक व्यवस्था का स्थल निरीक्षण किया। अध्ययनरत छात्रों को बेहतर शिक्षण माहौल उपलब्ध कराने उद्देश्य से किए जा रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता परखते हुए आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भवन मरम्मत, रंगाई-पुताई और अन्य विकास कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ए. रविन्द्र राव स्कूल में निर्माणाधीन नए भवन की ड्राइंग–डिज़ाइन का अवलोकन कर आयुक्त परिहार ने बिल्कुल उसी अनुरूप निर्माण करने की बात दोहराई।
शाला कक्षों में पहुँचकर निगमायुक्त ने छात्रों से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था एवं सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रों को स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराने हेतु एलईडी इंटरएक्टिव पैनल, आवश्यक विद्युतीकरण एवं रिपेयरिंग कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश भी दिए।


यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान स्टेशन रोड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर आयुक्त ने सेंट्रल पार्किंग बंद करने और दुकानों के बाहर सामग्री फैलाकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। दिलबहार चौराहा निरीक्षण के दौरान सम्राट होटल के सामने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर खुली नाली मिलने पर सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल चीप से कवरिंग करने के निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा कि छात्रों की सुविधाओं में हो रहे सुधार कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed