कोरोना की जकड़ में नगर की सत्ता

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। कोरोना का कहर जिले सहित पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, अभी से कुछ घंटे पहले आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में नगर की प्रथम महिला व उसके परिवारजनों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की गई है, यही नहीं स्वास्थ्य विभाग के एक और चिकित्सक के भी कोरोना की चपेट में आने की खबर है।
गौरतलब है कि बीते दिनों नपा के उपाध्यक्ष सहित दो कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे, आज आई इस खबर ने चिंता को और बढ़ा दिया है। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत हैं। बावजूद कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है।