नगर की प्रशासनिक व्यवस्था जानने दल बल के साथ सड़कों पर उतरी नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा

नगर की प्रशासनिक व्यवस्था जानने दल बल के साथ सड़कों पर उतरी नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा
कटनी ॥ शहर की प्रशासनिक व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार की शाम नवागत नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा सड़काें पर दल बल के साथ उतरीं। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय के साथ दोनों थानाें का बल शामिल रहा। पुलिस ने शहर में पैदल मार्च किया। नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में पैदल मार्च कोतवाली थाना से प्रारंभ हुआ जो शहर की मुख्य सड़कों अहिंसा तिराहा, सुभाष चौक, मुख्य मार्ग होते हुए, स्टेशन चौराहा, बरही रोड, ओवर ब्रिज के नीचे, गर्ग चौराहा तक किया गया। इसके बाद सिटी होते हुए कोतवाली थाना में पहुंचकर समाप्त की गई।