ग्राम सेवा अभियान के तहत किया जा रहा साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण

विक्रांत तिवारी
शहडोल। 01 अगस्त 2021- कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में चलाएं जा रहे ग्राम सेवा अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिले में गत दिवस जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कतिरा में साफ-सफाई कर पंचायत में वृक्षारोपण किया गया।
इसी प्रकार ग्राम सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत मीठी, लपरी, चुडा में भी साफ-सफाई का कार्य किया गया।
इसी अनुक्रम में आज उमरिया जिले के ग्राम पंचायत किरनतालकला के बडा तालाब की साफ-सफाई कराई गई तथा करकेली ग्राम पंचायत में आम के पौधे सहित अन्य पौधों का पोधरोपण किया गया।