माधवनगर मैदान एवं पहरूआ बस्ती की नालियों की कराई गई सफाई, गीला सूखा कचरा अलग-अलग देनें नागरिकों से संपर्क कर दी जा रही समझाइश।

0

माधवनगर मैदान एवं पहरूआ बस्ती की नालियों की कराई गई सफाई, गीला सूखा कचरा अलग-अलग देनें नागरिकों से संपर्क कर दी जा रही समझाइश।

कटनी – नगर की सार्वजनिक सडकों, नालियों, सुलभ शौचालयों, तिराहों, चैराहों घाटों, डिवाईडर, डस्टबिन, पार्क परिसर, स्मारकों, प्रतिमाओं, बाजार क्षेत्रों सहित नगर के अन्य स्थलों में पर्याप्त साफ-सफाई कराई जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण – 2021 में नगर को उच्च स्तर का खिताब दिलानें हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा रोजाना दो पालियों सहित रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से विशेष प्रयास किये जा रहे है। उपायुक्त अशफाक परवेज द्वारा प्रातःकालीन भ्रमण कर निरंतर नगर की सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग की जाकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रखनें हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जा रहे है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के दौरान इंद्रा नगर, बस स्टेण्ड परिसर, मिशन चैक, रामजानकी हनुमान वार्ड मस्जिद के पीछे भीमराव चैक से विवेकानंद चैक, खिरहनी ओव्हर ब्रिज के ऊपर एवं नीचे, मांई जी नदी के घाट की सीढियांे, बारडोली काॅलेज के सामनें, माधवनगर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामनें स्थित मैदान की सफाई, नदीपार हनुमान मंदिर से कुठला , बरगवां एवं द्वारका सिटी गेट के पास मुख्य मार्ग के डिवाईडरों की सफाई का कार्य कराया गया। विगत दिवस भी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गो को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास निगम के स्वच्छता सैनिकों के माध्यम से किया गया। पानी के सुगम प्रवाह को दृष्टिगत रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में पहरूआ बस्ती की नालियों में स्वच्छता दूतों की दलेल के माध्यम से तल्ली से सफाई कराई जाकर नालियों के अपशिष्ट को बाहर निकालनें, पहरूआ बस्ती के सुलभ काम्पलेक्स की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करनें, नदीपार स्थित मुक्तीधाम गली पहुंच मार्ग की नालियों राममनोहर लोहिया वार्ड प्रजापति मोहल्ला की नालियों, जयप्रकाश वार्ड स्थित जसूजा गली, बादशाह गली, लेले वकील गली एवं डाॅ0 हरचंदानी के पीछे वाली गली की नालियों की सफाई का कार्य कराया गया। निगमायुक्त श्री धाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रखनें में नागरिकों की साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर में शत प्रतिशत घरों से गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग प्राप्त होवे इस हेतु निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा घर -घर संपर्क किया जाकर फेब्रिकेशन सूखा गीला कचरा अलग-अलग देनें की समझाईश देने का कार्य निरंतर किया जाकर नगर को साफ सुथरा रखनें में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed