स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” अभियान के तहत नपा धनपुरी, बकहो में कार्यक्रम संपन्न

0

संजय शुक्ला

शहडोल। जिले के धनपुरी नगरपालिका सहित बकहो नगर परिषद मैं आज “स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम संपन्न किया गया इसमें नगर पालिका धनपुरी के मुख्य अधिकारी रविकरण त्रिपाठी एवम बकहो के मुख्य नपा अधिकारी जयदेव दीपांकर के निर्देशानुसार धनपुरी के वार्ड क्रमांक 11 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वहीं नपा बकहो में वार्ड क्रमांक02व06 के मुख्य चौराहों में नुक्कड़ नाटक के साथ आयोजित की गई द्वितीय रविवार की थीम” घरेलू हानिकारक कचरे की आजादी” के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 हरिजन, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर घरेलू हानिकारक कचरे से अलग अलग करने की समझाइश दी गई गिला एवं सूखा सेनेटरी निकले गए अमानक कचरे को अलग अलग कर नगरपालिका की कचरा गाड़ी में देने के लिए नागरिकों एवं स्वच्छता सनरक्षकों को विस्तृत रूप से समझाया गया इसके साथ ही घर पर ही होम कंपोस्टिंग मटका विधि से खाद बनाने की विधि भी बताई गई तथा पंपलेट वितरित किए गए अमानक प्रकार की पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में भी शासन से प्रतिबंध की जानकारी भी दी गई एवं कपड़ों के थैलों का वितरण किया गया।धनपुरी के कार्यक्रम में स्थानीय ब्रांड एंबेसडर पूर्व पार्षद एवं जनप्रतिनिधि, नागरिक, कर्मचारियों ने भाग जिसमें प्रमुख रूप से अरविंद सिंह, अनिल यादव, पुरषोत्तम गुप्ता, रामविशाल नापित, शारदा इमलिया, महेश सोनकर, जयकरण सूर्यवंशी, अनिल यादव, अजय टीकार, विजय यादव, सुजीत इमलिया, राकेश तांबे, दीवान सिंह, माला देवी, लक्ष्मी इमलिया, सपना इमलिया, सोना देवी, रामरति, सुरेखा हिमालिया, योगेंद्र इमलिया, बाबूलाल, दीपचंद, असावर, नरेश, रामकुमार, अशोक, एवं अन्य नागरिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed