पत्रकार भवन के लिये उपयुक्त भवन या भूमि चयन के लिए cm नें दिये निर्देश
पत्रकार भवन के लिये उपयुक्त भवन या भूमि चयन के लिए cm नें दिये निर्देश
कटनी! नगर निगम कटनी के पंचवर्षीय कार्य योजना के रोडमैप की समीक्षा के उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान रोड़मैप के संबंध में की गई समीक्षा एवं लिये गये निर्णयों की जानकारी दी। मुख्यंमत्री श्री चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिला प्रशासन को कटनी में पत्रकार भवन के लिए उपयुक्त भवन अथवा भूमि का चयन करने के निर्देश दिये गये हैं।