Shambhu@9826550631
शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 33 /11 केवी उपकेंद्र पपरेड़ी का लोकार्पण किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रीति पाठक और कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल द्वारा किया गया, कार्यक्रम में एसडीएम के साथ मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार, क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता डीएन चौकीकर, कार्यपालन अभियंता आर.सी.पटेल , (संचा/संधा)कार्यपालन अभियंता एसटीसी बी. पी. पटेल के साथ ही स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। वही ब्योहारी के ग्राम पपरेड़ी में नवीन 33 /11 केवी उपकेंद्र बन जाने से क्षेत्र के 16 गांव के लगभग 3200 उपभोक्ताओ को बिजली उपलब्ध हो सकेगी, साथ ही ट्रिपिंग की समस्या में भी कमी आएगी, लाइनो में फाल्ट कम होगा, फीडरो की लंबाई काफी कम हो जाएगी, जिससे पूर्व में आने वाली बोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगा।