सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित रखने पर रुकेगा वेतन

0

लो.से.प्र.गा.अधि. कावेदन समय सीमा से बाहर चले जाने पर रुकेगी वेतनवृद्धि कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देष

अनूपपुर। आज 01 मार्च को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सी.एम. हेल्पलाइन में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों को सचेत करते हुए साफ शब्दों में कहा है कि अगर उन्होंने कार्य में सुधार नहीं किया, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति में सुधार करने तक विभिन्न अधिकारियों का गत माह का वेतन 8 मार्च तक रोकने के निर्देष दिए। कलेक्टर ठाकुर आज यहाँ कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी हालत में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के प्रति उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन्होने  कहा कि जिन कार्यालयों में 20 फ़रवरी से शिकायतें बढ़ी हैं, उनके कार्यालय प्रमुखों का वेतन आहरण नहीं हो सकेगा। इन्होने लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा से बाहर चले गए आवेदनों का निराकरण ना किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसके प्रति उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  साफ किया कि अगर किसी अधिकारी-कर्मचारी ने मार्च माह के अंत तक समय सीमा के बाहर चले गए आवेदनों का निस्तारण नहीं किया, तो उनकी वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की स्थिति पर असंतोष जताते हुए नामांतरण के 6 माह पुराने प्रकरणों का चार दिवस में निस्तारण करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए। सीमांकन के लंबित प्रकरणों का तीन दिवस में निस्तारण कर उसकी स्थिति शून्य पर लाने के राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए। बंटवारे के 6 माह पुराने प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देष दिए। आपने डायवर्सन के प्रकरणों की संख्या बढ़ाने की हिदायत दी। कलेक्टर ने स्ट्रीट वेंडर योजना एवं पी.एम. स्वनिधि योजना की प्रगति पर असंतोष जताते हुए इनके अधिक से अधिक प्रकरणों में बैंकों से हितग्राहियों को राशि का वितरण कराने के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देष दिए। कलेक्टर ने आवारा पशुओं एवं गायों को गौशालाओं में भेजवाने के जिले के मुख्य नगरपालिका अधिकारी समेत अन्य मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष दिए। कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की पहचान कर खासकर बड़े रकबे पर अतिक्रमण करने वालों की पहचान कर उनकी सूची जिला कार्यालय को भेजवाने के राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए। इन्होनें ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल पूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देष दिए। इन्होनें नल जल योजनाओं की समीक्षा करने के कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देष दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed