सी.एम. शिवराज सिंह चौहान- एक साल में हमें आगे निकलना है

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वे कलेक्टर-कमिश्नर, डी.आइ.जी और आइ.जी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे हैं। सी.एम. ने मीटिंग में कहा कि मेरा किसी से राग द्वेष नहीं है, बस मध्य प्रदेश के विकास और प्रगति का जुनून है। एक साल में बहुत आगे निकलना है और मैंने कहा है निकलना है मतलब निकलना ही है। उन्होंने कहा कि मैं आगे चलूंगा। आपका परफार्मेंस देखना चाहता हूं, परफार्मेंस देने वाला ही आगे चलेगा। हम अंधी गली में नहीं चलेंगे। जिलों का डेवलपमेंट प्लान बनाएंगे और अप्रैल से उसी पर काम होगा। डेवलपमेंट प्लान तो उपलब्ध संसाधनों के आधार पर जिलों का भी बनना चाहिए। नगरीय निकायों को भी बोला है।सी.एम. शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा गुड गवर्नेंस हमारी प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था बेहतर हो। जिलों की समस्याओं के आधार पर शॉर्ट और लॉग टर्म प्लान बनाएं। मसलन, भू माफिया, अफीम माफिया सहित अनय माफियाओं से कैसे निपटा जाए। केंद्र की हर योजना में आगे रहना है। ये जिलों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। जिलों में भी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर महीने कार्यों की समीक्षा होगी। कलेक्टर और कमिश्नर पर राजस्व बढ़ाने की भी जिम्मेदारी है।

मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।

सी.एम. ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी रखें। मैंने तय किया है, मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले दूसरों को लगना चाहिए। अपन तो बाद में भी लगवा लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर कमिश्नर आईजी एसपी से कर रहे हैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed