सीएमएचओ ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण  

0

स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त एवं दुरूस्त करने के दिये निर्देश

(अनिल तिवारी) – 7000362359

शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू एवं पीआईसीयू का निरीक्षण किया एवं भर्ती शिशुओ के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी पदस्थ शिशु रोग चिकित्सक से प्राप्त की एवं उन्हें निर्देश दिए कि,  शिशुओं को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था प्रदान की जाए। डॉ. सागर ने जिले में चल रहें एनिमिया नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केषवाही का भ्रमण करते हुए चल रहे अभियान की जानकारी प्राप्त की एवं समीक्षा कर प्रगति की जानकारी प्राप्त की और उपस्थित स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि, किसी प्रकार की चूंक एवं लापरवाही न करते हुए पूरे मनोयोग से कार्य करे। जिससे एनिमिया के रोग से गर्भवती माताओ को मुक्त किया जा सके। जिले में चल रहे एनिमिया  नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत गत दिवस 112 आज 380 आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए  जिसमें सीएससी गोहपारू में 82, जयसिंहनगर में 52, ब्यौहारी में 20 एवं सिंहपुर में 46 तथा बुढ़ार में 180 एनिमिया महिलाओ को इंजेक्षन लगाया गया हैं  तथा अभी तक 492 गंभीर एनिमिया से पीडि़त महिलाओ को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए, यह अभियान सतत जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed