सीएमएचओ ने राजेश प्रजापति को सेवा से पृथक करनेेेे के जारी किये नोटिस

0

(अमित दुबे) – 7000656045

शहडोल । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने खंड लेखा प्रबंधक (संविदा) सिविल अस्पताल ब्यौहारी राजेश प्रजापति को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के सेवा से पृथक कर अनुबंध समाप्त करने के नोटिस जारी किए हैं। जारी नोटिस में कहा गया है कि राजेश प्रजापति के द्वारा शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं  का लाभ हितग्राहियों को व अन्य भुगतान समय पर नहीं की जा रही है जिसके कारण अनावश्यक रूप से हितग्राही परिजनों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई जा रही थी जिससे सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में शिकायतें बढ़ती जा रही है तथा पात्र हितग्राहियों को परेशान करने या स्वयं के लालच अथवा भ्रष्टाचार रिश्वत के कारण संबंधित की जानकारी जानबूझकर पोर्टल पर गलत फिड करके प्रसूताओं को मिलने वाली सहायता राशि को रोका गया था आदि जैसे कार्यों में लापरवाही बरतने अथवा आदेशों की अवहेलना व नजर अंदाज करना अनुशासनहीनता की अंतिम सीमा है ऐसी स्थिति में आपको सेवा में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है तथा क्यों न आपको सेवाओं से पृथक कर अनुबंध समाप्त कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed