सीएमएचओ ने डॉ. पूजा दुबे को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

0

(अमित दुबे) – 7000656045

शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत डॉ. पूजा दुबे चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि जिला चिकित्सालय शहडोल में एसएनसीयू में लगातार बच्चों की मृत्यु होने एवं अन्य कारणों से अधिकांश चिकित्सक अवकाश में जाने के कारण जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी को ध्यान में रखते हुए 24 दिसंबर 2020 को डॉ पूजा दुबे चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगंवा जिला चिकित्सालय शहडोल में आकस्मिक ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन उन्होंने ड्यूटी करने से सीधे मना करते हुए सेवा से त्यागपत्र देने का आवेदन 24 दिसंबर 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया था क्योंकि आम लोगों की परेशानी व अस्पताल प्रबंधक के मद्देनजर मात्र 8 घंटे की ड्यूटी करनी थी जो आपके द्वारा नहीं किया गया। जबकि वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप के कारण शासन के द्वारा आकस्मिक सेवा घोषित करते हुए ऐसमा लगाया गया था किंतु आपके द्वारा कार्य के प्रति निरंतर घोर लापरवाही बरतने के कारण  02 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश कारण बताओ सूचना पत्र में दिए हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed