आश्रय स्थल रैन बसेरा का सीएमओ ने किया निरीक्षण

उमरिया । नगर पालिका परिषद उमरिया क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप आश्रय स्थल (रैन बसेरा) का रात्रि के समय मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ससीएमओ द्वारा आश्रय स्थल में रुके हुए नागरिको, यात्रियों से आश्रय स्थल में मिलने व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा स्वयं रैन बसेरा के हर एक बेड, कमरा, तथा शौचालय की सफाई का जायजा लिया। गौरतलब है भीषण ठंड को देखते हुए सीएमओ द्वारा जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा नगर में रह रहे निराश्रित व्यक्तियों हेतु आश्रय स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने, निराश्रित को आश्रय स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था, अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। सभी लाभार्थियों का स्वस्थ परीक्षण करने के निर्देश सी.एम.ओ द्वारा दिए गए। इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी अनिल पूरी, अखिलेश सिंह उपस्थित रहे।