CMO रविकरण की धनपुरी नपा में वापसी ….जाने कैसे
(शुभम तिवारी)
शहडोल। धनपुरी नगरपालिका के पूर्व सीएमओ रवि करण त्रिपाठी को पुनः धनपुरी नगरपालिका की जिम्मेदारी सौंपी गई है माननीय न्यायालय के द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी हो गया है शहडोल जिले ही नहीं बल्कि संभाग के बहुचर्चित सीएमओ रवि करण त्रिपाठी सहित पांच अन्य लोगों का बीते दिवस भोपाल नगरीय निकाय विभाग के द्वारा निलंबन का आदेश जारी किया गया था अभी इस मामले में को एक पखवाडा भी नहीं बिता की पुनः रवि करण त्रिपाठी को धनपुरी नगरपालिका की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा रवि कांत त्रिपाठी सहित अन्य पांच का निलंबन किए जाने के बाद श्री त्रिपाठी इस मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय पहुंचे थे जहां बीते दिवस उन्हें शासन के द्वारा जारी आदेश के विरुद्ध स्थगन दे दिया गया है।