कलेक्टर-अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले भर से आये आवेदको की कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले ने जनसुनवाई की। ग्राम सिगुडी से आए रामदयाल पटेल ने भूमि का सीमांकन कराने, मानपुर से राम किशोर पटेल, तुलसीराम गुप्ता तथा कुंज बिहारी गुप्ता ने उनके पुत्रों के छत्तीसगढ प्रदेश में डूबने से मौत होने पर सहायता राशि दिलाने संबंधी आवेदन किया। शालिनी जोगी ने विवेकानंद पैरामेडिकल कालेज द्वारा टीसी जारी नहीं करने की शिकायत की गई। ग्राम चिल्हारी से सूरज वर्मा ने लाडली बहना योजना में बेटी का पंजीयन कराने आवेदन किया। ग्राम पिपरिया से राम किशोर प्रजापति ने भूमि का सीमांकन कराने तथा ग्राम दुलहरी से आई अहिल्या गोंड ने पिता के हिस्से की जमीन मे हिस्सा दिलाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।