आई एम ए एम पी कान- 2023 के आयोजन में डाक्टर्स को मतदान करने और लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने कलेक्टर ने दिलाई शपथ

आई एम ए एम पी कान- 2023 के आयोजन में डाक्टर्स को मतदान करने और लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने कलेक्टर ने दिलाई शपथ
कटनी। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के जस्टिस श्री अनिल वर्मा की गरिमामय मौजूदगी में शनिवार की देर शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आई एम ए एम पी कान- 2023 के आयोजन में पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने यहां उपस्थित सभी चिकित्सकों को 17 नवंबर को स्वयं और अपने मित्रों, परिवारजनों और आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी को संकल्प दिलाया कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें | इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और पद्मश्री डाक्टर कैप्टन एम सी डावर और कटनी जिले सहित प्रदेश भर से यहां पहुंचे चिकित्सक उपस्थित रहे।