वेटलैण्ड को स्वस्थ्य रखने में कलेक्टर ने दिलाई शपथ
उमरिया। वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने वेटलैण्ड मित्रों को शपथ दिलाई कि हम अपने वेटलैण्ड को स्वस्थ रखने के लिए वेटलैंड मित्र के रूप में स्वेच्छा से काम करेंगे। हम मानते हैं कि वेटलैण्ड सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय हितों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हम समझते हैं कि अतिक्रमण, ठोस और तरल कचरे के निपटान और संसाधनों के अधिक उपयोग से वेटलैण्ड का क्षरण लोगों के स्वास्थ्य, प्रकृति और हमारी विविध जैव विविधता को प्रभावित करती है। हम मानते हैं कि सामूहिक और व्यक्तिगत प्रयास वेटलैण्ड संरक्षण की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। हम अपनी वेटलैण्ड की रक्षा और संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने और विभिन्न हितधारकों के साथ हाथ मिलाने का संकल्प लेते हैं। हम वेटलैण्ड को ठोस और तरल कचरे से मुक्त रखेंगे, जागरूकता फैलाएंगे और दूसरों को इस प्रयास में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। हमें वेटलैंड मित्र होने पर गर्व है।