कलेक्टर और एसपी ने आवाजाही कर रहे वाहनों की खुद की चैकिंग, अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कटवाये चालान घूमने के लिये पैरासीटामॉल का बहाना नहीं चलेगा, शहर के विजिट पर निकले कलेक्टर और एसपी

0

कलेक्टर और एसपी ने आवाजाही कर रहे वाहनों की खुद की चैकिंग, अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कटवाये चालान
घूमने के लिये पैरासीटामॉल का बहाना नहीं चलेगा, शहर के विजिट पर निकले कलेक्टर और एसपी

कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन ना होने पर 60 मिनट के लिये सील कराई बैंक शाखा

कटनी ॥ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में 24 मई की प्रातः 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जिसका पालन सख्ती से कराया जाये, इसके निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दिये हैं। कोरोना कर्फ्यू के पालन के लिये जिले के सभी क्षेत्रों में अलग-अलग आरआरटी का गठन किया गया है। मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर और एसपी शहर के विजिट पर निकले। इस दौरान उन्होने विश्राम बाबा गेट, माधवनगर गेट, मिशन चौक और घंटाघर पहुंचकर व्यवस्थायें देखीं। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश राजस्व और पुलिस के अमले को दिये।

60 मिनट के लिये सील किया सेन्ट्रल बैंक

अपने विजिट के दौरान कलेक्टर और एसपी माधवनगर गेट पहुंचे। यहां दोनों ही अधिकारियों ने देखा कि सेन्ट्रल बैंक की शाखा में बेतरतीब ढंग से लाईन लगी हुई है। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं हो रहा है। जिस पर कलेक्टर और एसपी ने बैंक प्रबंधन को टोकन व्यवस्था चालू करने के निर्देश दिये। वहीं 60 मिनिट के लिये सांकेतिक रुप से बैंक शाखा को सील भी करा दिया।

खुद रुकवाई गांडियां, अमले से कटवाया चालान

माधवनगर गेट और मिशन चौक में कलेक्टर और एसपी ने आवाजाही कर रहे वाहनों की चैकिंग करवाई। इस दौरान उन्होने अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालान भी कटवाये। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने अमले को निर्देश दिये कि अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करें।

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से करायें पालन

विजिट के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पुलिस और प्रशासन के अमले को मुस्तैदी के साथ कोरोना कफ्यू्र का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि हमने ढ़ील बरती, तो कोरोना की दर बढ़ेगी। अनावश्यक घूमने वालों को बिलकुल ना छोड़ा जाये। उन पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही चलित पुलिस जेल में भी रखा जाये।

घूमने के लिये पैरासीटामॉल का बहाना नहीं चलेगा

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि भांति-भांति के बहाने बनाकर लोग कोरोना संक्रमण के इस समय पर भी घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं। अभी बुखार आई है, पैरासीटामॉल लेने गये थे, एैसे बहाने नहीं चलेंगे। एैसे बहानेबाजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये जरुरी है कि हम स्वयं अनुशासन के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन करें। बहुत ही जरुरी होने पर ही घरों से निकलें और कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल्स जैसे मास्क पहनना, सैनीटाईजर का उपयोग, सोशल डिसटेन्स का कड़ाई से पालन करें।

कोरोना कर्फ्यू में अब और होगी कड़ाई

विजिट के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने पुलिस की टीम को मुस्तैदी के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन और कड़ाई के साथ कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ ही गली और मोहल्लों में भी अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही करें। इस दौरान विजिट में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, तहसीलदार मुनौव्वर खान, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित संबंधित थानों के प्रभारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed