कलेक्टर और एसपी पहुंचे ढीमरखेड़ा जनसुनवाई में, आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं
कलेक्टर और एसपी पहुंचे ढीमरखेड़ा जनसुनवाई में, आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं
कटनी। आमजन को संवेदनशील एवं जनोन्मुखी प्रशासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकासखंड ढीमरखेड़ा में मंगलवार को जिले की पहली जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं को कलेक्टर श्री आशीष तिवारी पूरी गंभीरता और संजीदगी के साथ सुनते नजर आए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा तथा जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर भी उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने जनसुनवाई के दौरान आवेदकों की शिकायतों और मांगों को ध्यानपूर्वक सुना।
कलेक्टर श्री तिवारी ने समाचार लिखे जाने तक 23 आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य केवल आवेदन लेना नहीं, बल्कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई में प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशील रवैये से उपस्थित नागरिकों में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला।