कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राईवेट चिकित्सक के क्लीनिक का किया निरीक्षण
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र शुक्ल ने शिवम कालोनी वार्ड नं.-24 के गली नम्बर 4 के कोरोना पॉजटिव मरीजो का जिन प्राईवेट चिकित्सक ने उपचार किया था उनके क्लीनिक पहुंचकर जायजा लिया। जानकारी प्राप्त हुई कि चिकित्सक स्वयं क्वारेंटीन है और उनकी क्लीनिक तथा अगल-बगल की सभी दुकाने एवं पैथालॉजी जांच की लैब बंद पाई गई। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय को निर्देशित किया कि चिकित्सक जोकि होम क्वारेटाइन में है उनसे सम्पर्क में आएं मरीजो की जानकारी भी प्राप्त कर उनका कोरोना टेस्ट कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, कोविड प्रभारी मेडिकल कॉलेज डॉ. आकाश रंजन सिंह, जिला संक्रामक रोग प्रभारी अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिंहपुर एवं प्रभारी शहरी क्षेत्र शहडोल डॉ. राजेश मिश्रा एवं तहसीलदार श्री बी.के. मिश्रा उपस्थित थें।