प्रतिभा खोज चयन प्रक्रिया का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने खेल और युवा कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग के सौजन्य से 27 अगस्त से 02 सितम्बर तक चलाए जा रहे प्रतिभा खोज चयन कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल से किया। कलेक्टर ने इस दौरान खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर पुशअप, दौड़, सिटअप, फ्लेसिंगों सहित अन्य खेलों की चयन प्रक्रिया को देखा और उसके बारे जानकारी ली। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि प्रतिदिन 120-120 छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलों हेतु प्रतिभा चयन में सम्मलित किया जाता है एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के छात्रों को खेलों के प्रति रूझान बढाने तथा उनकी प्रतिभाओं को उजागर कर उन्हें खेलों का प्रषिक्षण दिलाने के उददेष्य से यह प्रतिभा खोज चयन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को आगे बढने का अवसर मिलता है। ऐसे छात्र चयनित होकर जिला, प्रदेश एवं देश में खेलों में चयनित होकर नाम रोशन करते है।
महात्मा गांधी स्टेडियम के वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेष कुमार गोस्वामी ने वैक्सीनेशन सेंटर महात्मा गांधी स्टेडियम में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। इस सेंटर में लगातार विगत दिनों से वैक्सीनेशन सेंटर चलाया जा रहा है। जिसमें रोटरी क्लब एवं अन्य समाजसेवियों का सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस वैक्सीनेशन सेंटर में आज दोपहर 12 बजे तक 78 लोगों का वैक्सीनेषन प्रथम एवं द्वितीय डोज का किया जा चुका था।
आदित्य हॉस्टिल पहुंचे मुखिया
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने आदित्य हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। इस सेंटर में दोपहर 12:30 बजे 6 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका था। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सडक़ से गुजरने वाले वाहनों के यात्रियों एवं पैदल यात्रियों को पूछतांछ कर बिना वैक्सीनेशन वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि, चलित वाहनों के वैक्सीनेशन एम्बुलेंस को जय स्तम्भ पैट्रोल पंप एवं नथमल सरावगी पैट्रोल पंप में लगाए तथा शेष रह गए लोगों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोनी के वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। दोपहर 1 बजे तक इस सेंटर में 9 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था। सेंटर में कम लोगों के आने पर इस सेंटर को भीड़-भाड़ वाली जगह में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।