जनपद जयसिंहनगर के होम आइसोलेटेड मरीजों से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की मुलाकात
कोरोना मरीजों से उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
शहडोल। जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक ओ.पी. उपाध्याय एवं भृत्य सुदामा यादव जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गये है, लेकिन कोरोना के लक्षण ना दिखने के कारण उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है, इनसे भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। खंड चिकित्सा अधिकारी जयसिंहनगर को निर्देशित किया कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सभी 21 आइसोलेशन के मरीजों को घर-घर मेडिकल के किट, मास्क तथा काढा पहुंचाया जाए एवं उन्हें किस प्रकार से दवाई लेना है, उसकी समझाइश भी दी जाए तथा लिखित प्रिसक्रिप्शन भी दिया जाए, पंपलेट भी प्रचार-प्रसार के लिए बांटे जाएं।
स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खंड स्तर के सभी अधिकारी मिलकर आइसोलेशन के मरीजों को घर-घर किट प्रदान करना सुनिश्चित करें एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी लेते रहें, यदि किसी प्रकार की गंभीर स्थिति होती है तो मरीज को जिला के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए।
करें प्रचार-प्रसार
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगरपालिका, वन कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय, अस्पताल आदि स्थानों पर कोविड-19 से बचाव लक्षण एवं होम आइसोलेशन के मरीजों को रखने वाली सावधानियां के फ्लेक्स लगाई जाएं, जिससे आम जनमानस स्वयं की सुरक्षा एवं बचाव कर सकें।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय, जिला संक्रामक रोग प्रभारी डॉ. अंशुमन सोनारे, खंड चिकित्सा अधिकारी जयसिंहनगर डॉ. राजेश तिवारी, तहसीलदार जयसिंहनगर रॉबिन जैन, एपीओ दिवाकर सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयसिंहनगर जगत निवास पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।