कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाणगंगा मेला मैदान का किया अवलोकन

मेला मैदान में अतिक्रमण हटाने तथा चैनलिंक लगाने के दिए निर्देश
(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने मंगलवार को बाणगंगा मेला के पूर्व तैयारियों के संबंध में बाणगंगा मेला मैदान का अवलोकन किया। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा को मेला मैदान के आस-पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीएम एमपीआरडीसी मनोज जैन को ग्रेडर लगाकर बाणगंगा मैदान का समलतीकरण कराने के निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने मेला मैदान की साफ-सफाई कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को देते हुए कहा कि मेला मैदान के आस-पास लैटाना, बबूल आदि के झाड़ हटाए।
बाणगंगा मैदान में हुए अतिक्रमण को हटवाया
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाणगंगा मेला मैदान के किनारे हुए अतिक्रमण को जेसीबी बुलवाकर अतिक्रमित दुकानो का टीन सेड हटवाया एवं अनुविभागी अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देश किया कि नोटिस देकर शेष अतिक्रमण भी हटाया जाएं। उन्होंने मुख्य मार्ग से 40 फिट दूर इलेक्ट्रिक खम्भों के बगल से चैन लिंक कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सड़क के दोनो ओर समलतीकरण कराकरण मुरूम आदि डालकर साफ एवं स्वच्छ बनाएं, आस-पास लैंटाना आदि हटवाएं ताकि मंदिर एवं सड़क दूर से दिख सके। कलेक्टर ने मेला मैदान में स्वागत बोर्ड लगाने के निर्देश डीएम एमपीआरडीसी को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा, डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।