सार्थक एप अपने मोबाईल में डाउनलोड करने हेतु कलेक्टर ने की अपील

0

राकेश सिंह
शहङोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि सार्थक लाईट एप को सभी व्यक्ति अपने मोबाईल में डाउनलोड करें जिससे कोविड-19 की महामारी को रोकने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने सभी नागरिक, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया सभी से अपील की है कि कोरोना के नियंत्रण के जंग में सार्थक एप एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है इसे डाउनलोड करने से आपको सभी प्रकार की कोरोना बीमारी संबंधी जानकारियां मिलेगी। जिससे आप स्वय सुरक्षित रहेंगे और आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना अलर्ट और फीवर क्लीनिक की लोकेशन बताने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने सार्थक  लाईट एप लॉन्च किया है। इस एप का प्रयोग करके लोग नजदीकी फीवर क्लीनिक की लोकेशन जान सकेंगें और खॉसी, कफ या बुखार होने पर सलाह ले सकेंगें। सार्थक लाईट एप के प्रयोग में जिले के लोगों को दिक्कत न हो इसलिए जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ऐप को डाउनलोड करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने  समय-सीमा की बैठक में  सभी अधिकारियों को सार्थक लाईट एप डाउनलोड करने के लिए निर्देशित किया है तथा सभी जिला अधिकारियों को यह भी कहा है कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ सभी संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा  परिचितो को भी सार्थक एप डालनलोड करने की समझाईस दें। इस ऐप में नजदीकी कोविड-19 सेंटर्स सहित नोडल अधिकारी के भी नाम अपडेट किए जाते है इससे लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में सभी प्रकार की आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed