कलेक्टर ने दुकान पर खाया लिट्टी चोखा
उमरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा से भाग लेकर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य जब भ्रमण से जिला मुख्यालय के लिये वापस आ रहे थे, तो उनकी नजर ग्राम छोटी पाली मे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे टपरे मे संचालित दुकान पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था, आर्डर पर लिटटी चोखा उपलब्ध है। गाड़ी से उतरकर कलेक्टर दुकान पर पहुंचे तथा दुकान के मालिक राज कुमार मौर्य से उनकी तथा उनके परिवार के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तथा बेंच पर बैठकर लिटटी चोखा का आर्डर दे दिया। इसी दौरान सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी एवं उनका परिवार तथा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.के. के. पाण्डेय भी पहुंच गये। सबने लिटटी चोखा का आनंन्द राजकुमार मौर्य की दुकान में सड़क के किनारे बेंच मे बैठकर लिया। राजकुमार अपनी दुकान में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को ग्राहक के रूप में पाकर अतिप्रसन्न थे।