कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,सफाई व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन सुधारने दिए निर्देश

0

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,सफाई व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन सुधारने दिए निर्देश
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई, किचन में समुचित खाद्य प्रबंधन और मरीजों की सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गहन चिकित्सा कक्ष, बाह्य रोगी कक्ष, सर्जिकल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड और नई बिल्डिंग में बने शिशु रोग उपचार कक्ष का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवन का अवलोकन कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बाह्य रोगी कक्ष और आकस्मिक चिकित्सा विभाग का निरीक्षण करते समय डस्टबिनों में फैली गंदगी देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि डस्टबिन भरने पर उन्हें तुरंत खाली कराया जाए। इसी तरह एक्स-रे कक्ष में भीड़ प्रबंधन की अव्यवस्था पर सिविल सर्जन को आवश्यक कदम उठाने को कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर तिवारी ने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और अस्पताल की उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीयन की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के सफाई ठेका एजेंसी के प्रतिनिधि को सख्त हिदायत दी कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था हर हाल में चाक-चौबंद रखी जाए। निरीक्षण के दौरान डॉ. सुनीता वर्मन, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. नरेंद्र झामनानी सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed