कलेक्टर ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का किया औचक निरीक्षण, प्रशिक्षण में देर से पहुंचे तीन मतदान कर्मियों को नोटिस जारी करने दिया निर्देश प्रशिक्षणार्थियों के साथ बेंच पर बैठ कर लिया प्रशिक्षण कार्य का जायजा

कलेक्टर ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का किया औचक निरीक्षण, प्रशिक्षण में देर से पहुंचे तीन मतदान कर्मियों को नोटिस जारी करने दिया निर्देश
प्रशिक्षणार्थियों के साथ बेंच पर बैठ कर लिया प्रशिक्षण कार्य का जायजा
कटनी ॥ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने सी.एम.राइज स्कूल झिंझरी, शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज और सेंट पाल स्कूल झिंझरी पहुंचकर मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ही तीन मतदान कर्मी प्रशिक्षण कार्य में विलंब से पहुंचे। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने इन तीनों मतदान कर्मियों को राष्ट्रीय महत्व के निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रशिक्षण को गंभीरता से नहीं लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और और यहां दी जा रही हर जानकारी को ध्यान से सुनने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद विलंब से प्रशिक्षण मे पहुंचने वाले डॉ धनीराम वर्मा, राधेश्याम प्रसाद और संध्या तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डी.के.पासी को निर्देशित किया। वही प्रशिक्षण कार्य का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर बड़ी ही सहजता से प्रशिक्षणार्थियों की तरह अनके साथ बेंच पर पीछे बैठकर मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान कर्मियों को बताई जा रही जानकारी और नियमों को पूरे इत्मिनान और धैर्य से सुना।