कलेक्‍टर ने रेलवे स्टेशन में जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल, शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में अलाव की सतत व्यवस्था जारी रखने किया निर्देशित

0

कलेक्‍टर ने रेलवे स्टेशन में जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल, शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में अलाव की सतत व्यवस्था जारी रखने किया निर्देशित

कटनी।। मावठा की बारिश की वज़ह से पिछले तीन-चार दिनों से ठंडी के बढ़े प्रभाव के मद्देनजर कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने देर शाम अचानक रेलवे स्टेशन पहुंच कर, यहां रहने वाले जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया। कलेक्टर ने पहले ही बारिश के तत्काल बाद नगर निगम आयुक्त को शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। साथ ही समाज के प्रतिष्ठित और संभ्रांत जनों और दानदाताओं के सहयोग से कंबल और गरम कपड़े भी जरूरत मंदों को वितरित कराने के निर्देश दिये थे। श्री यादव ने स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंच कर कंबलों का वितरण किया। इस कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद नागरिक कंबल पाकर काफी खुश हुए। उन्‍होंने कलेक्‍टर सहित जिला प्रशासन को धन्‍यवाद दिया। इस मौके पर एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार नगर बालकृष्ण मिश्रा, तहसीलदार ग्रामीण अजीत तिवारी और नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव , शशि भूषण सिंह और अतुलेश सिंह बघेल और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बताते चलें कि कलेक्टर ने निर्देशित किया था कि पूरी संजीदगी से सार्वजनिक स्थानों रैन बसेरा, बस स्टैंड, मुख्य रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नगर निगम के अधिकारी सुनिश्चित करें। इसी प्रकार नगर पंचायत कैमोर,बरही और विजयराघवगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को भी अपने -अपने कार्य क्षेत्र के मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर ने दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed