फर्श की टाईल्स वर्क गुणवत्तापूर्ण नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने जाहिर की नाराजगी कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल और आईटीआई भवन के निर्माण कार्यो का किया औचक निरीक्षण.गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की दी हिदायत

0

फर्श की टाईल्स वर्क गुणवत्तापूर्ण नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने जाहिर की नाराजगी
कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल और
आईटीआई भवन के निर्माण कार्यो का किया औचक निरीक्षण.गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की दी हिदायत


कटनी।। कलेक्टर ने गुरूवार को विकासखंड रीठी क्षेत्र का भ्रमण कर निर्माणाधीन शासकीय आईटीआई और CM.राइज स्कूल के भवन का औचक निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसियों को तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य सुनिश्चित करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने 12 करोड़ 63 लाख 41 हजार रूपये की लागत से रीठी मे निर्माणाधीन शासकीय आईटीआई भवन के कार्य का निरीक्षण किया। यहां निर्माणाधीन शासकीय आईटीआई के परिसर मे बन रहे आईटीआई भवन मे 6 ट्रेड संचालित होंगे । साथ ही 60 सीटर बालक और 60 सीटर बालिका छात्रावास भवन सहित 7 निर्माणाधीन आवास गृहों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और जारी कार्य पर संतोष जताया। बताया गया कि शासकीय आईटीआई भवन निर्माण का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अब तक आईटीआई भवन के निर्माण पर करीब साढे़ तीन करोड़ रूपये खर्च होने की जानकारी कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग द्वारा प्रदान की गई। रीठी में करीब 10 एकड भू- क्षेत्र से अधिक के रकवा मे 33 करोड 66 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां लगी फर्श की टाईल्स वर्क गुणवत्तापूर्ण नहीं पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लगाई गई टाईल्सों का लेबल सही ढंग से मिलान कराने की हिदायत दी। ताकि भवन निर्माण के बाद फर्श की टाईल्सों में जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राईज भवन की तराई का कार्य कम होने पर भी नाराजगी जताई और उन्होंने यहां की निर्माण एजेंसी और ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाकर निर्धारित समयावधि के भीतर भवन निर्माण कार्य पूरा करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अब तक 15 करोड़ 92 लाख 19 हजार की राशि व्यय हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान रीठी के ग्राम करहैया मे करीब डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन कन्दाहा नाला बैराज का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व्ही.ए.सिद्धिकी को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि के भीतर बैराज निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैराज का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इससे 180 हैक्टेयर भू-क्षेत्र की सिचाई होगी इससे ग्राम करहैया के 227 कृषक लाभान्वित हो सकेंगे। बताया गया कि कुन्दाहा नाला बैराज का जल ग्रहण क्षेत्र 70 वर्ग किलोमीटर है। जबकि इसके बनकर तैयार हो जाने के बाद इसकी जल भराव क्षमता 0.51 मिली घनमीटर रहेगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार आंकाक्षा चौरसिया, जनपद पंचायत रीठी के सीईओ चंदूलाल पनिका, एसडीओ लोक निर्माण विभाग विवेक श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार खगेश भलावी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed