कलेक्टर ने टीम गठित कर जाँच कर एफआई आर करने के दिए निर्देश

खाद्य गोदाम प्रभारी को बचाने में लगा विभाग
मानपुर। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लाडले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किसानों के हित के लिए तरह-तरह की योजनाएं चालू कर रहे हैं, आए दिन विधायक कलेक्टर की मीटिंग लेते रहते हैं और किसानों के साथ कोई दलाली ना करें आए दिन अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं पर विधानसभा मानपुर मध्यप्रदेश शासन की एवं जन-जन की चहेती मंत्री मीना सिंह का क्षेत्र है और मंत्री किसानों के लिए आए दिन 24 घंटे सेवा के लिए तैयार रहती है, मीना सिंह ने यह भी कहते रहती है कि जब तक मेरी सांस चलेगी, तब तक मैं जनता की सेवा करती रहूंगी और किसी के साथ होने वाला अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगी।
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मानपुर के गोदाम प्रभारी रोशन लाल पांडेय के द्वारा मानपुर गोदाम से न्यू सोल्ड पिकअप में 50 बोरी यूरिया लोड कर कालाबाजारी कर उमरिया जिला को छोड़कर अन्य जिला के ग्राम अमझोर थाना जायसिंहनगर जिला शहडोल के व्यक्ति को ब्लैक में बेची गई जिसे स्थानीय पत्रकार के द्वारा मानपुर थाने में सूचना देने पर पुलिस ने पिकइप वहन को लगभग 3-4 बजे दिन पकड़कर 16 सितम्बर की रात्रि में लगभग 01 बजे अति आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 की कार्यवाही कर यूरिया लोड पिकअप को जब्त की है जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सज्ञान में लेते हुए विभाग को निर्देशित किए है कि टीम गठित कर निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर एफआईआर करवाई जाए, लेकिन विभाग ने दिखाने के लिए टीम गठित कर लिया है पर गोदाम प्रभारी रोशन लाल को बचाने के लिए तरह-तरह के तरकीब सोच रहे हैं।
जांच टीम से पूछने पर कहा जा रहा है कि मेरा ट्रान्सफर हो गया है विभाग कलेक्टर के आदेश में लीपापोती करने की फिराक में है यह वहीं गोदाम प्रभारी हैं जिसे अपने दायित्यों के प्रति लापरवाही करने पर कुछ दिन पहले मानपुर में सुश्री मीना सिंह ने जमकर फटकार लगाई थी और निर्देशित किए थे कि क्षेत्र की जनता के प्रति सजग रहें, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिर भी गोदाम से यूरिया किसकी सहमति से लोड की गई। खाद्य गोदाम के आपरेटर अनिल पटेल का भी कहना है कि न्यू सोल्ड पिकअप में 16 सितम्बर को खाद गोदाम से यूरिया लोड की गई है, इसके बाद भी विभाग खाद्य गोदाम प्रभारी रोशन लाल पाण्डेय को बचाने में क्यों लगा हुआ है, कही यूरिया की कालाबाजारी में विभाग के अधिकारियों की भी मिली भगत तो नही है।
इनका कहना
जांच टीम में एसडीओ श्री भदौरिया एवं पवन कौरव को रखा गया है, आप उन्हीं लोगों से जानकारी ले लो मैं अभी व्यस्त हूँ।
रामखेलावन
डीडीए