बटर फ्लाई पार्क और रोज गार्डन के रूप में विकसित होंगा जागृति पार्क का सौंदर्यीकरण कलेक्टर ने दिए निर्देश
बटर फ्लाई पार्क और रोज गार्डन के रूप में विकसित होंगा जागृति पार्क का सौंदर्यीकरण कलेक्टर ने दिए
निर्देश
कटनी।। कलेक्टर ने जागृति पार्क को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देकर सौंदर्यीकरण के नजरिये से यहां मुकुंदपुर टाइगर सफारी की तर्ज पर बटर फ्लाई पार्क बनानें तथा रोज गार्डन विकसित करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने माधवनगर जागृति पार्क का निरीक्षण कर इसे और अधिक व्यवस्थित और सुंदर स्वरूप देने के निर्देश दिए। जागृति पार्क परिसर का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और यहां मुकंदपुर टाईगर सफारी की तर्ज पर बटर फ्लाई पार्क और रोज गार्डन विकसित करनें के निर्देश दिए और आयुष वाटिका, लाड़ली बहना वाटिका का निरीक्षण कर और औषधि प्रजाति के और भी पौधे रोपनें की दिशा में कार्य करनें के निर्देश दिए। इस दौरान जागृति पार्क पर्यावरण संधारण समिति के अध्यक्ष निरंजन पंजवानी ने जागृति पार्क के सौदर्यीकरण हेतु एक छोटा तालाब निर्मित कर उसमें विशेष प्रजातियों की सुंदर मछलियों के पालन की जानकारी दी। कलेक्टर ने यहां विकसित किये गए लॉन और यहां के मुक्ताकाशीय रंगमंच को भी देखा और सराहा। इस मौके पर निगमायुक्त एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार मौजूद रहे।