एक्शन मोड़ मे कलेक्टर :-कलेक्टर ने पिलौंजी स्कूल मे झाडू लगाती छात्राओं के वायरल वीडियो पर लिया त्वरित संज्ञान पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही और मूल कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर बी.आर.सी सहित प्रधानाध्यापक व शिक्षक को नोटिस जारी

0

एक्शन मोड मे कलेक्टर :-कलेक्टर ने पिलौंजी स्कूल मे झाडू लगाती छात्राओं के वायरल वीडियो पर लिया त्वरित संज्ञान

पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही और मूल कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर बी.आर.सी सहित प्रधानाध्यापक व शिक्षक को नोटिस जारी

कटनी-जिले के नए कलेक्टर अवि प्रसाद एक्शन मोड में नजर आ रहे है। कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक शाला पिलौंजी में छात्राओं द्वारा झाड़ू लगाये जाने के वायरल वीडियों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शासकीय कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि कटनी के नये कलेक्टर अवि प्रसाद पदस्थापना के बाद से ही जनता के प्रति जनता के लिए और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर काफी गंभीर हैं।वायरल वीडियो मे शासकीय माध्यमिक शाला पिलौंजी जन शिक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हवारा की कक्षा सातवीं की दो छात्रायें झाडू लगाती पाई गई। फिर क्या था कलेक्टर श्री प्रसाद ने फैसला ऑन द स्पॉट की तर्ज पर तीनों शासकीय कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी कर साथ ही शनिवार 17 दिसंबर की दोपहर 12 बजे के पूर्व इस मामले का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जवाब समाधानकारक नहीं पाये जाने पर श्री गौतम एवं धनीराम भूमिया और मौजीलाल पटेल के विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम के प्रावधान के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर अवि प्रसाद की संवेदनशीलता और गंभीरता को देख एक वक्त के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों
में हड़कंप मच गया । 

पूरा मामला :-

कलेक्टर अवि प्रसाद ने शासकीय माध्यमिक शाला पिलौंजी में छात्राओं द्वारा झाड़ू लगाये जाने के वायरल वीडियों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह ने विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मनोज गौतम, प्रधानाध्यापक धनीराम भूमिया एवं मौजीलाल पटेल माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही शनिवार 17 दिसंबर की दोपहर 12 बजे के पूर्व इस मामले का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। वायरल वीडियो मे शासकीय माध्यमिक शाला पिलौंजी जन शिक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हवारा की कक्षा सातवीं की दो छात्रायें झाडू लगाती पाई गई। जबकि कार्यालय द्वारा समय- समय पर निर्देशित किया जाता रहा है कि छात्र -छात्राओं द्वारा स्कूलो मे इस प्रकार के कार्य छात्रों से नहीं कराया जाये।
यह मामला संज्ञान मे आने से स्पष्ट हो गया कि विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा जनपद पंचायत अंतर्गत सतत निगरानी नहीं की जा रही है और जन शिक्षकों के द्वारा भी अपने मूल दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। इसलिए विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक , प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक का कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही का द्योतक है और कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए तीनों शासकीय कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed