कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी पहरूआ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

0

कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी पहरूआ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

 

कटनी ॥ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के साथ बुधवार को कृषि उपज मंडी पहरुआ में स्थापित होने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान कृषि उपज मंडी में बनने वाले मतगणना स्थल, सामग्री वितरण स्थल सहित विधानसभा चुनाव से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाकर साफ- सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करनें के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, एसडीएम कटनी निधि गोहल, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी विजय सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी हरी सिंह, सचिव कृषि उपज मंडी, तहसीलदार कटनी शहर आशीष अग्रवाल, निर्वाचन सुपरवाईजर रवि बडगैंया एवं थाना प्रभारी कुठला मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed