बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र और छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का कलेक्टर नें किया निरीक्षण

0

बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र और छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का कलेक्टर नें किया निरीक्षण

कटनी ॥ कुपोषित बच्चों की ग्रोथ के लिये हर संभव प्रयास करें। उनके माता-पिता के सतत् संपर्क में रहें। साथ ही आवश्यकता अनुरुप उन्हें एनआरसी में भी दाखिल करायें। यह निर्देश बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अपने विजिट के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में दिये। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर ने बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र और छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र में एक बच्ची अतिकम वजन की थी। जिस पर उसे सुपोषित श्रेणी में लाने किये गये प्रयासों की जानकारी कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली। जिसका क्रॉस वेरीफिकेशन करने के लिये आंगनबाड़ी के अमले के साथ कलेक्टर संबंधित बिटिया के घर पहुंचे। जहां उन्होने उसकी माता को समझाईश दी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा थर्ड मील, देने और समय समय पर उचित जानकारी दी जा रही है या नहीं, मॉनीटरिंग की जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी ली। बेटी को एनआरसी में दाखिल कराने की समझाईश भी कलेक्टर ने बच्ची की मां को दी। उन्होने कहा कि अभी आप अपनी बिटिया का ध्यान रखेंगे तो यह जल्द ही सुपोषित और हो जायेगी। बच्ची को अब तक एनआरसी में दाखिल ना करा पाने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर को एससीएन जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।सीईओ जनपद को सभी अति कुपोषित बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। बिलहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी में पानी की व्यवस्था ना होने की बात बताई गई। इस पर तत्काल आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन कराने के निर्देश सीईओ जनपद को कलेक्टर ने दिये। बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत पटीराजा की छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण अपने विजिट में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र के रंगरोंगन के कार्य की सराहना भी की। साथ ही वहां सोलर पैनल के माध्यम से की गई बिजली की व्यवस्था की प्रशंसा भी कलेक्टर ने की। आंगनबाड़ी में दाखिल बच्चों की वजन पंजी का अवलोकन भी श्री मिश्रा ने किया। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य अतिकम वजन के बच्चों को रेड जोन से ग्रीन जोन में ले जाना है। इसके लिये तत्परता से कार्य करें। जो बच्चे रेड जोन में आयें, उनके माता-पिता की काउंसलिंग अनिवार्यतः की जाये। इतना ही नहीं आवश्यकता होने पर उन्हें एनआरसी केन्द्र में भी दाखिल करायें। विजिट के दौरान रीठी में एसडीएम रीठी बलबीर रमन और बहोरीबंद में एसडीएम रोहित सिसोनिया और सीडीपीओ भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed