कलेक्टर ने तहसील कार्यालय गोहपारू का किया निरीक्षण

शहडोल। जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने तहसील कार्यालय गोहपारू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के लिए बन रहे अभिभाषक कक्ष के निर्माण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी मनोज दुबे को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि अभिभाषक कक्ष में पंखे, बिजली, टाइल्स एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ खिड़कियों में एलमुनियम ग्रेड खिड़कियां भी लगवाना सुनिश्चित करें तथा खिड़कियों में मच्छर रोधी जालियां भी लगवाए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए तथा पार्किंग व्यवस्था की टीन शेड निर्माण कराने के भी निर्देश विभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को दिए।
रिकार्डाे को करें व्यवस्थित
तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बन रहे मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम, तहसीलदार न्यायालय कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर ने रिकॉर्ड रूम में रिकार्डो को व्यवस्थित संधारित रखने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए केबिन की प्रशंसा की एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि रिकॉर्ड रूम में बने अलमारी केबिन में रिकॉर्ड व्यवस्थित ढंग से रखवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के सामने सुंदर एवं स्पष्ट अक्षर में तहसील कार्यालय का नाम अंकित कराने के निर्देश तहसीलदार गोहपारू को दिए।