कलेक्टर ने एक दर्जन भर से अधिक मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा आदर्श मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की, की सराहना

0

कलेक्टर ने एक दर्जन भर से अधिक मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा
आदर्श मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की, की सराहना
कटनी॥ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने गुरूवार की देर शाम स्वयं एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने उम्मीदवारों के भाग्य की पेटी लेकर मतदान केन्द्रों में पहुंचे मतदान कर्मियों से यहां उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली इस पर मतदान कर्मियों द्वारा सभी व्यवस्थाएं अच्छी हानें की बात कही । कलेक्टर अवि प्रसाद ने मतदान कर्मियों से कहा कि आप में से अधिकांश निर्वाचन कार्य के नजरिये से अनुभवी है इसलिए आप सब निर्वाचन कार्य को पूरे मनोयोग से करते हुए बेहतर अंजाम दे सकेंगे। उन्होंने मतदान कर्मियों खासकर महिला मतदान कर्मियों के जोश और जज्बे की सराहना करते हुए सभी मतदानकर्मियों की हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर कलेक्टर ने मतदान केन्द्र में खासकर महिला मतदान कर्मियों के लिए जरूरी बुनियादी जरूरतों पर खासतौर पर ध्यान देते हुए प्रसाधन रोशनी, पेयजल के अलावा मतदान केन्द्र में रैम्प आदि व्यवस्थाओं को भी देखा। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरूवार की देर शाम निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड के 6 बूथों सहित जल संसाधन कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र, खिरहनी माध्यमिक शाला मतदान केन्द्र, रेल्वे प्लेट फार्म क्रमांक 5 के पीछे स्थित मतदान केन्द्र, माध्यमिक शाला मड़ई व विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम कांटी एवं बरछेका के मतदान केन्द्र सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों से मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री प्रसाद ने शाासकीय हाई स्कूल जुहली के तीन बूथों में सचिव अजय तिवारी एवं माध्यमिक शाला देवराखुर्द के आदर्श मतदान केन्द्र में सचिव कोमलचंद वर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करती रंगोली एवं साफ- सफाई आदि की बेहतर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शाबाशी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed