कलेक्टर ने किया मऊ पहाड़ी पर निर्माणाधीन ओपन कैफ का निरीक्षण
मुख्य मार्ग से वेयरहाउस पहुंच मार्ग तक डब्ल्यूबीएम रोड बनाने के
दिए निर्देश
शहडोल। जनपद पंचायत ब्यौहारी भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने ब्यौहारी के शुक्रवार को ग्राम मऊ के पहाड़ी पर बन रहे 18000 मेट्रिक टन क्षमता वाले ओपन कैप का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मऊ पहाड़ी पर बना रहे वेयरहाउस ओपन कैप जिसका निर्माण खसरा नंबर 713.1 जो लगभग 4 हेक्टेयर है, का अवलोकन करते हुए वेयरहाउस अभियंता को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से पहुंच मार्ग तक डब्ल्यूबीएम रोड बनाई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि बड़े ट्रकों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कलेक्टर ने कैप के चारों ओर मजबूत जाली को लगाते हुए बाउंड्री बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य समयावधि में गुणवत्तायुक्त कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्थल पर दोनों ओर सड़क के किनारे जानकारी का ग्लो साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कैप स्थल की जानकारी मुख्य मार्ग से ही मिलना चाहिए जिससे खाद्यान्न परिवहन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी सुश्री प्रियांशी भंवर, अभियंता वेयरहाउस राजेश भगत, तहसीलदार ब्योहारी रविंद जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयदीप दीपांकर एवं शाखा प्रबंधक ब्योहारी श्रीमती लक्ष्मी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।