कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र एवं उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण

उमरिया। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने संयुक्त रूप से धान खरीदी केंद्र पडख़ुरी एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरेवा का निरीक्षण किया । धान खरीदी के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 10 हजार क्विटल धान खरीदी कि जानी है, जिसमें से 78 किसानों से 2744 क्विटल धान की खरीदी की जा चुकी है । बारदानों की उपलब्ध संख्या 29 हज़ार है। कलेक्टर ने धान उपार्जन हेतु केन्द्र में आये किसानो से उपार्जन के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने अपने सामने तौलकांटे में धान का वजन भी करवाया, इस दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्र के रिकार्ड संधारण का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि केंद्र तक धान विक्रय करने आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो, इसका ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही धान खरीदी केंद्र में समस्त सुविधा उपलब्ध रहे, इसका भी ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान एस डी एम मानपुर, जनपद अध्यक्ष मानपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरेवा का निरीक्षण किया एवं वहाँ पर राशन लेने लोगो से राशन मिलने के संबंध में पूछताछ की । जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि समय पर राशन की दुकान नियमित रूप से खुल रही है एवं पात्रता के अनुसार सभी को राशन भी वितरित किया जा रहा है । सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरेवा के प्रबंधक ने बताया कि 547 राशन कार्ड धारियों को राशन का वितरण किया जा रहा है।