धान उपार्जन केंद्र बुढ़ार का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

उपार्जन केंद्र में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश
(अजय जैसवाल) -9340172915
शहडोल। जनपद पंचायत बुढ़ार भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने बुधवार को नागरिक आपूर्ति निगम के ओपन कैप धान उपार्जन केंद्र बुढार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपार्जित धान को व्यवस्थित एवं तिरपाल आदि से ढ़ककर रखने की समझाइश देते हुए कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि उपार्जित धान असमय बरसात से खराब न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन करते समय नीचे जमीन पर बरसाती आदि बिछाए जिससे धान खराब ना हो। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में आने वाले किसानों के लिए समुचित आधारभूत सुविधाएं जैसे- पेयजल कोरोना वायरस हेतु मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपार्जन का कार्य संपादित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण कलेक्टर को जेएसओ आर.एन. जाटव ने अवगत कराया कि केंद्र में धनपुरी एवं बुढार के किसान धान विक्रय करने आते हैं। अभी तक धनपुरी के 356 पंजीकृत किसानों में से 321 किसान धान विक्रय किए हुए हैं तथा 35 किसान अभी शेष है जिन्हें धान विक्रय हेतु फिर से एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजा गया है। अभी तक 20746 क्विंटल धान उपार्जित किया गया है। इसी प्रकार बुढार के पंजीकृत 303 किसानों में से 168 किसान अपना धान विक्रय कर चुके हैं तथा 135 किसान अभी शेष है जिन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गई है। अभी तक बुढार के किसानों द्वारा 10992 क्विंटल धान विक्रय कर चुके हैं।
इस दौरान कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक संचालक कृषि रविंद्र सिंह, जेएसओ एवं नोडल अधिकारी धान उपार्जन केंद्र बुढार आर.एन. जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।