कलेक्टर ने किया एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण

कार्यालय में रंगाई-पुताई कर नाम अंकित कराने के दिए निर्देश
ब्यौहारी। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने एसडीएम कार्यालय ब्यौहारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को निर्देशित किया कि कार्यालय की रंगाई एवं पुताई कर कार्यालय का नाम स्पष्ट अक्षरों में अंकित कराएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुभाग एवं तहसील कार्यालय के परिसर में पेवर वाले पत्थर लगाने के निर्देश दिए ताकि परिसर साफ-सुथरा एवं स्वच्छ हो सके। कलेक्टर ने पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी पी.के. पांडेय. तहसीलदार रॉबिन जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।