कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय ब्यौहारी का किया निरीक्षण

0

एसडीएम कार्यालय में पार्किंग व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

शहडोल। जनपद पंचायत ब्यौहारी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय ब्यौहारी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय परिसर में किनारे की तरफ वाहन पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी ब्यौहारी को दिए। उन्होंने कार्यालय के सामने सौंदर्य करण कराने के लिए फूलदार पौधरोपण करने के निर्देश भी दिए, जिससे कार्यालय सुंदर एवं सुशोभित दिखे तथा शुद्ध पर्यावरण के साथ शुद्ध वायु भी मिल सके। कलेक्टर ने एसडीएम कोर्ट का अवलोकन किया तथा उन्होंने एसडीएम कोर्ट के बीच की दीवार हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को देते हुए कहा कि एसडीएम कोर्ट में टाइल्स आदि भी लगवाए। कलेक्टर ने एसडीएम कोर्ट में एयर कंडीशनर लगाने एवं सिंगल बैटरी इनवर्टर लगाने तथा अच्छी क्वालिटी की कुर्सियां भी रखने की निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को निर्देशित किया कि रिकॉर्ड रूम को व्यवस्थित बनाकर रिकॉर्ड फाइलों को नंबरिंग कर एवं कंप्यूटर में दर्ज कराकर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारी राजस्व को ब्यौहारी के न्यायालय कोर्ट में विचाराधीन प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी को निर्देशित किया की समय सीमा में एसडीएम कोर्ट के मामलों का निराकरण किया जाए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी ब्यौहारी सुश्री वर्षा मिश्रा, तहसीलदार ब्यौहारी रविंद्र जैन, नायब तहसीलदार ब्यौहारी अमित मिश्रा, अधीक्षक भू-अभिलेख प्रदीप मोगरे, जिला लोकसेवा प्रबंधक अवनीश दुबे, ई-गवर्नेंस प्रबंधक स्वप्निल जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed