आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतर्शालेय विज्ञान प्रदर्शनी का कलेक्टर ने किया अवलोकन,विज्ञान आधारित मॉडल तैयार करने के लिये छात्रों की हौसला अफजाई कर, दी उन्हे शाबाशी

आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतर्शालेय विज्ञान प्रदर्शनी का कलेक्टर ने किया अवलोकन,विज्ञान आधारित मॉडल तैयार करने के लिये छात्रों की हौसला अफजाई कर, दी उन्हे शाबाशी
कटनी॥ दिगंबर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षा शोध समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतर्शालेय विज्ञान प्रदर्शनी का कलेक्टर अवि प्रसाद ने रविवार को अवलोकन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रदर्शन करने वाले रोचक और आधुनिक मॉडल का प्रदर्शन किया गया। श्री प्रसाद ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान आधारित मॉडल तैयार करने के लिये छात्रों की हौसला अफजाई कर, उन्हे शाबाशी दी , छात्रों द्वारा निर्मित विज्ञान माडल की सराहना किया और उन्हें वैज्ञानिक सोच के लिये प्रेरित भी किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं ने शानदार और ज्ञानवर्धक प्रोजेक्टों का विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया।
कलेक्टर ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को अपनी सोच निखारने का अवसर मिलता है। साथ ही एक-दूसरे स्कूलों के छात्र-छात्राओं से मिलने पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले विचारों का आदान- प्रदान होता है। जिससे उनका हौसला बढ़ता है और छात्रों में सीखने की ललक और लगन बढ़ती है। छात्रों की विज्ञान के प्रति रूचि की सराहना की। इस मौके पर शिक्षा शोध समिति के अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया, सचिव वंदना गेलानी, कोषाध्यक्ष महावीर तोमर सहित शिक्षा शोध समिति परिवार की सदस्य शालिनी सोनी,अर्चना चंदेरिया, प्रिया श्रीवास्तव, आकांक्षा बरसैया, नमिता विश्वकर्मा विकास जैन व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।