कलेक्टर ने किया उपार्जन केंद्र गिरवा का निरीक्षण

निर्माणाधीन मनरेगा चबूतरे को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश
शहडोल। जनपद पंचायत बुढ़ार के भ्रमण के दौरान रविवार को कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने गेहूं उपार्जन केंद्र गिरवा का अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में मनरेगा से बन रहे उपार्जन चबूतरे का निरीक्षण करते हुए उसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश वहां उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए जिसमें किसानों के लिए पेयजल बैठने की व्यवस्था छायादार स्थान एवं कोविड-19 को देखते हुए सैनिटाइजर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्र में मांस के का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से रखी जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों की फसल तैयार हो गई है उन्हें समिति स्तर से चिन्हाकित कर संदेश के माध्यम से सूचित करें जिससे किसान उपार्जन केंद्र आकर अपने फसल का विग्रह कर सकें। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से बी.के. तिवारी एवं तहसीलदार चंद्र कुमार बट्टे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।