कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ताला की छात्राओं से किया संवाद

0

छात्राओं को प्रकृति पर्यावरण तथा जैव विविधिता का पढ़ाया पाठ

उमरिया। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ताला का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रावासी छात्राओ के साथ बैठकर छात्रावास में मिलने वाले सुविधाओं, अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन, भोजन, नास्ता, साफ -सफाई, अनुशासन आदि के संबंध में रूबरू चर्चा की। छात्राओं व्दारा पूरे विश्वास के साथ अपने उत्तर दिए गए। इसके पूर्व छात्राओं ने सामूहिक गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने बताया कि उन्हें आत्मरक्षा हेतु जूडो कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्राओं ने अपने करतव भी दिखाए। वर्तमान में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की 175 छात्राएं निवास कर रही है। सभी छात्राएं ट्रैक सूट के साथ गणवेश में मिली। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने छात्राओं के साथ बैठकर शाम का ब्रेक फास्ट भी किया। निरीक्षण के दौरान स्कूली छात्राओं को अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से प्रकृति पर्यावरण और प्रकृति के साथ सैकड़ो हजारों वर्षों से चले आ रहे नैसर्गिक सह अस्तित्व के महत्व को समझाया।
कलेक्टर ने सभी छात्राओं का शिक्षक बनकर क्लास ली और उनकी पढ़ाई लिखाई और भविष्य के कैरियर के बारे में जानकारी हासिल की। कलेक्टर ने अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से प्रकृति पर्यावरण और उसके सरंक्षण के महत्व को बताया,निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में मौजूद सुविधाओ का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने छात्राओं से परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने कोर्स का रिवीजन कर लें। परीक्षा के दौरान तनाव मुक्ति रहे। आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्ते करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, डीपीसी सुशील मिश्रा, सहायक आयुक्त अखिलेश पांडेय, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. के. के. पांडेय, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा श्री मार्को, उपयंत्री शैलेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed