विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का कलेक्टर करा रहे प्राथमिकता से निराकरण,हल हुई ग्राम मुरवारी एवं पोड़ी खुर्द की विद्युत समस्या

विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का कलेक्टर करा रहे प्राथमिकता से निराकरण,हल हुई ग्राम मुरवारी एवं पोड़ी खुर्द की विद्युत समस्या
कटनी।। विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण को लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गंभीर रुख अपनाया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही न बरतें और शिकायत मिलने पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही की जाए। विकासखंड ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम मुरवारी में 4 नग एवं पोंडी मे 1 नग ट्रांसफार्मर फेल होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद होने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर द्वारा इसकी जांच कर निराकरण कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता दक्षिण संभाग सं/स म.पू.क्षे. वि. वि. कं. लिमिटेड कटनी को दिए थे। निर्देश के परिपालन में की गई जांच में पाया गया कि ग्राम मुरवारी मे फेल 4 नग ट्रांसफार्मर में से एक नग ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही की जा चुकी है। वर्तमान मे शेष तीन नग ट्रांसफार्मरों से संबंधित उपभोक्ताओं की सप्लाई नजदीक स्कूल के पास लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से चालू करा दी गई है, शीघ्र ही नियमानुार इन तीन ट्रांसफार्मर को भी बदलने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में ग्राम पोंडी खुर्द मे लगे 100 केवीए कृषि ट्रांसफार्मर में संबंधित लाइनमैन द्वारा सुधार कार्य कर दिये जाने के फलस्वरूप विद्युत सप्लाई चालू करा दी गई है।