जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

0

दूरदराज से आए ग्रामीणों को बैठने के लिए आगंतुक कक्ष स्थापित

(अजय जैसवाल) -9340172915

शहडोल। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह जनसुनवाई कार्यक्रम में दूरदराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश वहां पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम हेतु दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को बैठने के लिए आगंतुक कक्ष स्थापित किया गया है, कार्यक्रम के पूर्व सभी आवेदक आगंतुक कक्ष में बैठे तथा कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आंगतुक कक्ष में ही जन सुनवाई प्रकरणो का रजिस्टर में पंजीकरण किया जायें। ेकार्यक्रम में कलेक्टर को आवेदन करते हुए धनंजय जायसवाल ने बताया कि वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उनकी माताजी बोर्न ट्यूमर से पीडि़त हैं और वे अपने माता का इलाज कराने में सक्षम नहीं है, अत: उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए, तत्संबंध में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल को आवेदन पत्र प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के तत्काल निर्देश दिए। इसी प्रकार उर्मिला बेवा मनोज सिंह शहरगढ़ तहसील-ब्यौहारी ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके पति महाराष्ट्र के वर्धा में मजदूरी का कार्य करते थे, 12 जून 2019 को उनका देहावसान हो गया। तत्संबंध में वे मृत्यु सहायता राशि की मांग की। आवेदन उपायुक्त श्रम को आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पटवारी कर रहा टाल-मटोल

कार्यक्रम में प्रमिला पटेल पति रामरसीले पटेल ग्राम बोडरी ने जन सुनवाई में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत पटवारी के खिलाफ  शिकायत की कि उनके भूमि रिकार्ड का अद्यतन नहीं किया जा रहा है, कई बार आवेदन करने के बाद भी पटवारी द्वारा मामले में टाल-मटोल किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा को संबंधित पटवारी फूलचंद चौधरी को शासकीय कार्य में लापरवाही, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण समय पर निराकरण न करने एवं रिकॉर्ड अद्यतन ना करने जैसी लापरवाही के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए।

प्रकरण का नहीं हो रहा निराकरण

रामलली पति जागेश्वर केवट ने आवेदन देते हुए कलेक्टर को बताया कि ग्राम सतखुरी तहसील ब्यौहारी के निवासी हैं। तहसील ब्यौहारी में उनका प्रकरण लगातार निराकरण हेतु टाला जा रहा है, तत्संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम ब्यौहारी को प्रकरण का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए जिसका निराकरण करने का निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को आवेदन पत्र प्रेषित करते हुए समय-सीमा में आवेदन के निराकरण करने के निर्देश दिए।

प्रभावी ढंग से अनुभाग में हो जनसुनवाई

जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि अपने-अपने अनुभाग में प्रभावी ढंग से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक, जनपद मुख्यालय में पूरी टीम बनाकर बैठना सुनिश्चित करें तथा जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान खाली समय में ग्रामीण विकास योजना, आयुष्मान कार्ड, अन्न उत्सव तथा राजस्व प्रकरणों के कार्य में प्रगति लाना भी सुनिश्चित करें तथा नवीन पर्ची सत्यापन आधार कार्ड सीडिंग आदि कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जयसवाल, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आर.के. श्रोती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed