कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम पोंड़ी का किया विजिट, आरबीएसके शिविर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम पोंड़ी का किया विजिट, आरबीएसके शिविर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश
कटनी – शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ग्रामीण विकास विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, गतिविधियों तथा सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही संबंधित विभागीय अमले को आवश्यक निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।अपने विजिट में कलेक्टर ग्राम पोंड़ी पहुंचे। जहां पर आरबीएसके शिविर का निरीक्षण उन्होने किया। इस दौरान डॉक्टर्स से चर्चा करते हुये अतिकम वजन के बच्चों पर विशेष फोकस करने की बात कलेक्टर ने कही। उन्होने कहा कि अतिकम वजन के बच्चों की प्रॉपर मॉनीटरिंग की जाये। साथ ही समय-समय पर उनका परीक्षण भी डॉक्टर्स करें। एैसे बच्चें को आवश्यक होने पर एनआरसी में भी भर्ती करायें और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये आवश्यक उपचार की व्यवस्था भी चिकित्सीय अमले द्वारा सुनिश्चित किया जाये।ग्राम पौंड़ी में कलेक्टर श्री मिश्रा ने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जहां पर उन्होने आंगनबाड़ी संचालन की व्यवस्थायें देखीं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी विभागीय अमले को कलेक्टर ने दिये। इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा की विद्यालयीन बैठक में भी कलेक्टर शामिल हुये। जहां उन्होने विद्यालय में बैठक के एजेन्डा के अनुसार समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।