मानपुर तहसील का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

मानपुर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को मानपुर तहसील का औचक निरीक्षण किये। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव के पैर में दिक्कत होने के बाद भी स्वयं बैसाखी लेकर चलते है और आए दिन भ्रमण कर क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, साथ ही भरकस प्रयास करते है और लोगो से सहजता से मिलते हुए समझते है यहाँ तक की क्षेत्र के लोग कलेक्टर से मिलकर काफी खुश होते है, शुक्रवार को शाम लगभग 4 बजे मानपुर अनुविभागीय अधिकारी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल के साथ बैठकर मानपुर हल्का पटवारी मनोज पटेल एवं मानपुर आरआई श्री शुक्ला से फाइल मंगवा कर तहसील की फाइलों का औचक निरीक्षण किये, साथ ही लोगो की समस्याएं सुनते हुए त्वरित निराकरण किये हैं। नौगमा के कुछ लोगो ने मानपुर जनपद में हुए सरपंच पद के आरक्षण को गलत बताते हुए निवेदन किये जिस पर कलेक्टर ने हाईकोर्ट में पीटीसीयन दायर करने की बात कहीं गई।