कटनी पर्यावरण संधारण समिति की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी एजेण्डों पर बिन्दुवार की चर्चा

0

कटनी पर्यावरण संधारण समिति की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी एजेण्डों पर बिन्दुवार की चर्चा

कटनी ! कटनी पर्यावरण संधारण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी एजेण्डों पर बिन्दुवार चर्चा की। उन्होने कहा कि यह समिति के साथ पहली बैठक है। हम सभी समन्वय के साथ काम करें। कलेक्टर ने जागृति पार्क के संपूर्ण विकास के लिये फेजवाईज कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होने कहा कि कार्ययोजना स्टेप-बाई-स्टेप बनाई जाये ताकि उसका विस्तार विजनरी तरीके से हो सके। पार्क के डेव्लपमेन्ट के लिये प्लानिंग तैयार करने के लिये कलेक्टर ने उप समिति बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह समिति आगामी 15 दिनों में अपनी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करे! इसी तरह जागृति पार्क में एडवेन्चर स्पोर्ट्स की संभावनाओं कोे तलाशने के उद्देश्य से भी एक उप समिति के गठन का निर्णय कटनी पर्यावरण संधारण समिति की बैठक में हुआ। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण संधारण समिति पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कुछ एैसे कार्य करे जो कि मील का पत्थर साबित हों।बैठक में जल संधारण की दिशा में संभावनाओं पर भी विमर्श हुआ। जिस पर कार्ययोजना तैयार करने और क्षमताओं का आंकलन करने के लिये ईई डब्ल्यूआरडी, पीओ वॉटर शेड और नगर निगम के इंजीनियर की समिति बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर समिति मेरे समक्ष प्रस्तुत करे। बैठक में समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिये। जिन पर यथोचित् कार्यवाही करने की बात कलेक्टर ने कही। उन्होने स्केटिंग ग्राउण्ड के निर्माण के लिये तैयार किये गये ड्राफ्ट का परीक्षण लोक निर्माण विभाग और नगर निगम से कराये जाने के निर्देश दिये। पार्क में लगाये जाने वाले सोलर पम्प के विषय में आयुक्त नगर निगम द्वारा बताया गया कि इसका ड्राफ्ट अग्रिम कार्यवाही के लिये भोपाल भेजा जा चुका है। बैठक में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे और एसडीएम कटनी बलबीर रमन सहित समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed